दो पहिया वाहन दुकानों पर लगी ग्राहकों की भीड़, करीब 500 वाहन बिकने की उम्मीद

2020-11-12 10

तिथि भेद के कारण आगर मालवा क्षेत्र में कुछ लोग आज धनतेरस मना रहे हैं तो कुछ लोग कल धनतेरस के पर्व मनाएंगे। आज सुबह से नए दो पहिया वाहन खरीदने के लिए गाड़ियों के शो रूम पर ग्राहकों की भीड़ लगी हुई है। धनतेरस के चलते कई लोग आज नया वाहन खरीद रहे हैं, अलग अलग कंपनी के शो रूम मालिकों का कहना है कि उन्हें करीब 500 वाहन बिकने की उम्मीद है।

Videos similaires