अपना दल-एस की मासिक बैठक में पंचायत चुनाव पर चर्चा गरमाई

2020-11-12 8

अपना दल एस की जिला की मासिक बैठक सहसों में आयोजित की गई। जिसमें पंचायत चुनाव को लेकर गहमागहमी रही। जिला पंचायत सदस्य के भावी प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ पड़ी। बैठक में पार्टी के अनुसूचित मंच के राष्ट्रीय सचिव राम बहादुर सरोज ने कहा कि पार्टी की लोकप्रियता ही है कि आज लोग तेजी जुड़ रहे हैं। उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव में बहन अनुप्रिया को सीएम बनाने की कार्यकर्ताओं संग संकल्प लिया। बैठक की अध्यक्षता करते जिलाध्यक्ष भानुप्रताप पटेल ने कहा कि 1 दिसंबर से 31 दिसंबर चुनाव लड़ाने वालों को आवेदन दिया जायेगा। 10 जनवरी तक फार्म जमा किया जायेगा। बैठक का संचालन वीरेंद्र पटेल ने की। इस अवसर पर श्याम राज पटेल, सामंत सिंह, प्रीतम पटेल, भारत सिंह, साकेत सिंह, बाबूलाल, अनीश सिंह, शिवा, उर्मिला पटेल, इरफान खान, प्रेम नारायण, सुरेश सिंह, दुर्गा पटेल, नागेन्द्र आदि लोग मौजूद रहे।

Videos similaires