तीन कछुआ तस्करों को जीआरपी ने पकड़ा

2020-11-12 12

तीन कछुआ तस्करों को जीआरपी ने पकड़ा
#Teen kachua #taskaro ko #Police ne kiya #Giraftar
मिर्ज़ापुर जीआरपी पुलिस ने दीपावली पर बेचने के लिए ले जाये जा रहे कछुओं की भारी खेप पकड़ कर तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।यह गिरोह दीपावली पर ऊँचे दाम में कछुओं को बेचने के लिए सिलीगुड़ी लेकर जा रहा था।इनके पास से सात पिठ्ठू बैग से जिंदा 208 कछुआ बरामद किया गया।
मिर्ज़ापुर रेलवे प्लेटफार्म से जीआरपी ने चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में तस्करी कर पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी ले जाये जा रहे कछुआ बरामद किया।जीआरपी के मुताबिक दीपावली के पर्व को देखते हुए जीआरपी ने चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर बैठे कुछ लोगो से जब पूछताछ किया तो इनके पास से 7 बैग मिला।जिसमे तलाशी के दौरान 208 जिंदा कछुआ बरामद हुआ।पकड़े गए सभी तीनो आरोपी मिर्ज़ापुर के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के रहें वाले है।पूछताछ में इन लोगो ने स्वीकार किया कि यहां से सस्ते दाम 30 रूपये में कछुआ खरीद कर सिलीगुड़ी में बीस गुने ज्यादा दाम पर बेचने के लिए ले जा रहे थे।

Videos similaires