अज्ञात वाहन से युवक की मौत से ग्रामीण हुए आक्रोशित

2020-11-12 0

आगरा ग्वालियर नेशनल हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा, अज्ञात वाहन से युवक एक्ससिडेंट से युवक की मौत से ग्रामीण हुए आक्रोशित, करीब 6 बजे सड़क हादसे के बाद लगाया ग्रामीणों ने जाम, जाम के बाद ग्रामीणों की मुआवजे की मांग को लेकर सीओ खेरागढ़ का आस्वाशन, लगभग 2 घण्टे के अंतराल पर कई किलोमीटर तक लगा लंबा जाम, घण्टो की मशक्कत के बाद पुलिस ने आगरा ग्वालियर नेशनल हाईवे कराया जाम मुक्त, म्रतक गाव गढ़ी उसरा का केशव चाहर रिलायंस पेट्रोल पंप पर था कार्यरत, थाना इरादतनगर क्षेत्र के कूर्रा चितरपुर मोड़ के रिलाइंस पेट्रोल पंप नजदीक का मामला।