दाहोद। गुजरात में दाहोद से अमृतसर की तरफ जा रही एक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन से एक यात्री मुश्किल से बचा। वह यात्री चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास कर रहा था, तभी लड़खड़ाकर ट्रेन के नीचे फंस गया। उस वक्त वहां एक आरपीएफ जवान की नजर उस पर पड़ी। आरपीएफ जवान ने खींचकर फौरन उसे बचाया। यह पूरी घटना रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।