धनतेरस के मौके पर पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन हर साल कोई ना कोई ऐसी पहल करती है, जो समाज के लिए विशेष सन्देश देती है। इस बार ताई ने इंदौर में तुलसी के पौधे की महत्ता बताते हुए राजवाड़ा स्थित उद्यान परिसर में तुलसी के पौधों का रोपण किया। ताई सुमित्रा महाजन ने जनप्रतिनिधियों को तुलसी के पौधों का वितरण कर आम लोगों से भी अधिक से अधिक संख्या में तुलसी के पौधे लगाने की अपील की। मीडिया से चर्चा में ताई ने बताया कि उन्होंने शहर के सभी जनप्रतिनिधियों को पौधे रोपने की जिम्मेदारी सौंपी है,क्योकि तुलसी का पौधा हर मायने में उपयोगी होने के साथ स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायी होता है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी तो पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सबसे पहले झाड़ू उठा कर धर्मस्थलों की सफाई का अभियान शुरू किया था,जिसके परिणाम स्वरूप शहर ने सफाई अभियान की महत्ता समझी और शहर लगातार 4 बार स्वच्छता का सिरमौर बन चुका है।