हार कर भी कैसे 'जीत' गए चिराग? इस बार नीतीश को कितना नुकसान हुआ? नतीजों के बाद भी क्यों निशाने पर नीतीश? इन सवालों पर जेडीयू नेता अभिषेक झा ने कहा, जब ये हार जाते हैं तो ईवीएम को गलत बता देते हैं. चिराग पासवान ऐसे युवा नेता हैं, जो विचार पर चुनाव नहीं लड़े, बल्कि सिर्फ एक पार्टी को हराने के लिए चुनाव लड़े हैं.#ModiMagic #DeshKiBahas