सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में डीएम और कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह में ठन गई है। इसके पीछे जिला प्रशासन द्वारा शहर के डिग्री कालेज चौराहे पर मेगा शॉप माल को सीज किए जाने का मामला सामने आया है। बुधवार रात डीएम से बात कर निकली विधायक ने मीडिया से कहा कि "मैं अपने गरीबों के साथ खड़ी हूं और खड़ी रहूंगी जो उनको करना है करें।" मीडिया से बात करते हुए अदिति सिंह ने गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि सैकड़ों लोगों के पेट पर लात मारी जा रही है। और जिस तरीके से जिला प्रशासन काम कर रहा है मैं उससे बहुत नाखुश हूं। दीपावली के दो दिन पहले आप किसी गरीब की दुकान बंद कराएंगे जिसके घर पूरे साल लक्ष्मी ना आ पाए। अदिति सिंह ने कहा डीएम कह रहे हैं ग़लत तरीके से बनी हुई है और उन्हें सील करा दिया गया है तो मेरा ये प्रश्न है कि पहले क्यों नही रोका। अब जब करोड़ो रूपए लग गए हैं लोगों के तो इतनी तो संवेदनशीलता रखनी चाहिए प्रशासन को।