कोरोना सबंधी अपडेट देते हुये श्री शर्मा

2020-11-11 0

जबलपुर: कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने कोरोना का संक्रमण दोबारा न बढे इसके लिये ज्यादा सतर्कता बरतने का अनुरोध नागरिकों से किया है। आज बुधवार 11 नवम्बर की ब्रीफिंग में कोरोना सबंधी अपडेट देते हुये श्री शर्मा ने कहा कि ठण्ड के दिनों में कोरोना के संक्रमण की चेन बढ़ने की आशंका पहले से ही व्यक्त की जा रही है । इसके ट्रेंड नजर आने भी लगे हैं और कई दिनों बाद आज कोरोना के 61 मरीज सामने आये हैं। कलेक्टर ने कहा कि यह ज्यादा सावधान रहने का समय है और कोरोना के बेसिक नियमों का सख्ती से पालन करने का समय है। उन्होंने कहा कि लोग अनावश्यक घर से बाहर न निकलें , अनिवार्य रूप से मास्क पहनें, फिजीकल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बार-बार साबुन से हाथ धोते रहें या सेनिटाइज करते रहें। कलेक्टर ने परिवार के बुजुर्गों, दस वर्ष से कम आयु के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील भी नागरिकों से की। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को घर से बाहर न निकलने दें और यदि वे किसी बीमारी से पीड़ित हैं तो उनकी दवाइयां नियमित रूप से देते रहें।

Videos similaires