काली फिल्म का चालान करने वाले ट्रैफिक सब इस्पेक्टर से भिड़ा भाजपा नेता

2020-11-11 1

कानपुर: भाजपा के नेता का हाईप्रोफाइल ड्रामा। काली फिल्म का चालान करने वाले ट्रैफिक सब इस्पेक्टर से भिड़ा। ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर से बोला मुझसे ठाकुरई दिखा रहे हो। कानपुर के शास्त्री नगर के पास रहता है भाजपा नेता अक्षय द्विवेदी।गाड़ी का चालान करने पहुंचे टीएसआई को देखकर करने लगा हाई प्रोफाइल ड्रामा। कानपुर के दादा नगर पुल का है मामला।ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर ने बताया गाड़ी में बिना सीट बेल्ट लगाए और काली फिल्म की गाड़ी लेकर जा रहा था, रोके जाने पर करने लगा ड्रामा।

Videos similaires