इस वजह से रिफाइंड फैक्ट्री में हुआ लाखों का नुकसान
#Is wajah se #Refind factory me #lakho ka nukshan
कानपुर देहात-जनपद के औद्योगिक क्षेत्र रनियां क्षेत्र में बंद पड़ी रिफाइंड फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मैच गया। बताया गया कि फैक्ट्री में मरम्मत का कार्य चल रहा था। तभी अचानक शार्ट सर्किट आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप लेे लिया। इससे आग के तेज गुबार उठने लगे। आग की तेज लपटें देख आसपास के फैक्ट्री संचालक दहशत में आ गए और अफरा तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। इस आग की घटना से फैक्ट्री में लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।