गंगा ब्रिज पर अगले दो दिनों तक सभी बड़े वाहनों पर रोक, डीएम ने की यह अपील

2020-11-11 7

गंगा ब्रिज पर अगले दो दिनों तक सभी बड़े वाहनों पर रोक, डीएम ने की यह अपील
#Ganga bridge #Sabhi vahno pr rok #Dm ne ki apeal
गाजीपुर को दो भागों में बांटने वाली गंगा नदी पर बने हमीद सेतू पर पैदल व बाइक के अलावा कोई भी वाहनों के आवागमन पर अगले दो दिनों पूर्णतया रोक लगाई गई है। हमीद सेतू पर आवागमन के लिए डीएम एमपी सिंह ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि हमीद सेतू दो दिन पहले डैमेज हो गया था। जिसको लेकर एनएचआई से बात की गई । जिसके बाद बाइक व पैदल यात्रियों को छोड़कर सभी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। पिछले दो दिनों से एनएचआई द्वारा हमीद सेतू का मेंटिनेश किया जा रहा है। अभी तक कार्य पूर्ण नहीं हो पाई है। एनएचआई के रिक्वेस्ट पर मेंटिनेंस के लिए अगले दो दिनों तक पैदल व बाइक को छोड़कर सभी वाहनों पर रोक लगाई गई है। इस दौरान डीएम ने जनपद वासियो से सहयोग की अपील की है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires