शामली पूर्व प्रधान के साथ हुई लाखो रुपए की ठगी को पुलिस ने ऑनलाइन रिकवर कराया

2020-11-11 18

शामली के कांंधला थाना क्षेत्र के गांव भभीसा निवासी पूर्व प्रधान से डिस्पोजल टायरों बेचने के नाम पर अज्ञात ठग ने डेड लाख रूपये ठग लिए। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पीड़ित के ऑन लाइन रूपये वापस कराए। थाना क्षेत्र के गांव भभीसा निवासी पूर्व प्रधान सुरेशपाल ने गांव के बाहर हीं डिस्पोजल टायरों को लगाकर उनका तेल निकालने की फैक्ट्री लगा रखी है। कई दिन पहले पूर्व प्रधान के फोन पर अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, फोन करने वाले व्यक्ति ने अपने आपको राम अयोध्या बताते हुए कहा कि वह राम अयोध्या टायर हाऊस का मालिक है, और डिस्पोजल टायरों को सप्लाई करने का कार्य करता है। उक्त व्यक्ति ने पूर्व प्रधान को अपनी बातों में फंसाकर पूर्व प्रधान से डेड लाख रूपये ठग लिए। कई दिनों तक माल नहीं आने पर पूर्व प्रधान ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मामले में साइबर सेल प्रभारी एवं थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने कार्रवाई करते हुए पूर्व प्रधान के आॅन लाइन रूपये वापस कराए। थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने बताया कि पूर्व प्रधान के रूपयों को ऑन लाइन वापस करा दिए गए है।

Videos similaires