सूरत। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गुजरात में शुरू कराई गई रो-पेक्स फेरी सर्विस 2 दिन चलकर बंद हो गई। इससे पहले देश की पहली सी-प्लेन सर्विस के साथ भी ऐसा ही हुआ था, वह भी दो दिन चलने के बाद बाधित हो गई। अब रो-पेक्स फेरी सर्विस के बारे में पता चला है कि, शिप के इंजन का फिल्टर जाम हो गया था। मंगलवार को खराबी होने की वजह से शिप हजीरा से घोघा नहीं जा सकी। जिसकी वजह से यात्री घंटों तक परेशान हुए।