छेड़छाड़ के विरोध पर दबंगों ने महिला को जमकर पीटा,कराई गई भर्ती सीतापुर: थाना शहर कोतवाली इलाके में दबंगों ने छेड़छाड़ के विरोध करने पर महिला और उसके परिवार को जमकर पीटा दिया,शौच जाते समय महिला से दबंगों ने की थी छेड़छाड़,महिला को आई छोटे अस्पताल में भर्ती,पीड़ित युवकों ने मामले की पुलिस से की शिकायत,मामले में अभी तक नहीं हुई कोई कार्रवाई।