कानपुर। मूलगंज के टोपी बाजार निवासी बीएससी प्रथम वर्ष की 19 वर्षीय छात्रा माही ने मां के डांटने पर फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह स्वजन ने शव को लटकते हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने छात्रा का मोबाइल फोन कब्जे में लिया है।आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।माही के पिता गोपाल गुप्ता की घर के पास ही गैस चूल्हा रिपेयरिंग की दुकान है।रिश्तेदारों ने बताया कि माही बीएससी प्रथम की छात्रा थी।सोमवार रात मां ने उसे मोबाइल फोन पर बात करते देख डांटा और पढ़ाई करने के लिए कहा था। इस पर वह नाराज हो गई थी। सुबह जब परिवारवाले सोकर उठे तो देखा कि माही का शव दुपट्टे के सहारे पंखे से लटका था।तुरंत उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मूलगंज थाना प्रभारी प्रदीप कुमार फोर्स के साथ पहुंचे। उन्होंने कमरे की तलाशी ली, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। इस पर पुलिस ने छात्रा के फोन को कब्जे में लिया है।थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मां के डांटने पर छात्रा के फांसी लगाने की बात सामने आई है।आत्महत्या करने से पहले छात्रा की फोन पर किससे बात हुई? यह पता लगाया जाएगा और उस शख्स से भी पूछताछ की जाएगी।