गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रकों ने दो विद्युत पोल किए क्षतिग्रस्त

2020-11-10 3

शामली मे गन्नों से दो ओवर लोड ट्रकों ने दो अलग-अलग स्थानों पर बिजली के खंबों को टक्कर मार कर तोड़ दिया। ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने एक ट्रक को कस्बे के गंगेरू रोड से पकड़ लिया, और थाने ले आई। थाना क्षेत्र के गांव भभीसा के बिजलीघर पर तैनात जेई अतुल कुमार पांडेय ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि गांव भभीसा में गन्नों से भरे ओवर लोड ट्रक ने टक्कर मारकर बिजली के खंबे को तोड़ दिया है। ट्रक चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया है। वहीं दूसरी और गंगेरू की और से आ रहे गन्ने से भरे ओवर लोड ट्रक ने कस्बे के गंगेरू रोड पर बिजली के खंबे को टक्कर मार कर तोड़ दिया है। गंगेरू रोड निवासी लोगों ने मामले की सूचना बिजली घर पर देने के साथ हीं ऊर्जा निगम के अधिकारियों को दी। सूचना पर पुलिस और ऊर्जा निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर थाने ले आई। मामले में जेई संदीप कुमार ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने बताया कि ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने तहरीर दी है। मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।