क्रय केंद्र पर धान को लेकर किसानों ने सुनाई अपनी आपबीती
#Dhan kray kendra #Kishan #Aapbiti
कानपुर देहात-उत्तर प्रदेश सरकार भले ही किसानों के हित की बात करती हो, लेकिन जिले में बैठे अधिकारी केवल उनके आदेशों को सुनकर दरकिनार किए हुए हैं। यही वजह है कि किसान अपना अनाज क्रय केंद्रों में बिचौलियों के हाथों बेचने को मजबूर हैं। खेतो में खुले पड़े अनाज से किसान अब परेशान हो चुका है। कुछ ऐसा ही हाल कानपुर देहात जिले के भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के दोहरापुर का है, जहां किसान अब बेहाल हो चुका है। क्रय केंद्र खुलने का समय तो 9 बजे से 5 बजे तक का है, लेकिन अधिकारी गायब हैं किसान परेशान है। क्योंकि यहां पर बैठे बिचौली अनाज लेने से पहले अपना कमीशन फिक्स किए हुए हैं। यही वजह है कि मजबूर होकर किसान अपना धान रईस मिल 11सौ से लेकर 1150 रुपए के रेट पर खरीद रहे हैं। जबकि सरकारी धान का रेट 1868 रुपए है।