़ देवता माने जाने वाले ग्राहक की सुरक्षा भी हमारा कर्तव्य

2020-11-10 19

जोधपुर.़ व्यवसाय जगत में ग्राहक देवता के समान माना जाता है और उनके स्वास्थ्य की रक्षा करना हमारा कर्तव्य भी है। ग्राहक सुरक्षित और स्वास्थ्य रहेगा तभी प्रतिष्ठान की प्रतिष्ठा बढ़ेगी। फेस्टिव और सावों के सीजन में पहले खरीदारी के लिए ग्राहक के साथ उनके परिचितों का हुजूम होने से भीड़ होती थी लेकिन कोविड-19 के कारण वर्तमान में ग्राहक के साथ परिवार के सीमित सदस्य ही पहुंचते है। गोल बिल्डिंग स्थित सुपर फर्निशिंग के दिनेश चौधरी ने बताया कि हमारे यहां जिला प्रशासन के गाइडलाइन के अनुसार नो मास्क-नो एंट्री की सख्ती से पालना की जा रही है। प्रतिष्ठान के पूरे स्टाफ को सैनिटाइज के बाद प्रवेश और ग्राहकों से बातचीत करते समय सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। प्रतिष्ठान में आने वाले हर ग्राहक को मास्क और हाथों को सेनिटाइज करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है ताकि ग्राहक के साथ साथ हम सभी सुरक्षित रहे और त्योहारों को हंसी खुशी मना सके।