गल्ला मंडी से किसानों की धान कम रेट पर खरीदने की शिकायतें पहुंच रही

2020-11-10 2

झांसी के मोठ गल्ला मंडी से किसानों की धान कम रेट पर खरीदने की शिकायतें पहुंच रही थी, जिसके बाद गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत के साथ सुजीत राजपूत समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे| जहां उन्होंने किसानों की धान निर्धारित मूल्य से कम रेट पर खरीदे जाने वाले व्यापारियों से और किसानों से बातचीत की| जहां किसानों ने व्यापारियों पर तमाम आरोप जड़े| जिसके बाद बौखलाए गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने तुरंत मामले को गंभीरता से लिया और मौके पर स्थानीय उप जिलाधिकारी अतुल कुमार को बुलाया| उन्होंने किसानों के धान की खरीद निर्धारित मूल्य से कम खरीदने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही| उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कोई भी व्यापारी करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए| उन्होंने उपजिलाधिकारी से कहा कि किसी भी हाल में किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा| वैसे भी बुंदेलखंड का किसान सूखे की मार झेल चुका है और कुदरत की मार के बाद किसान दाने-दाने को मोहताज है| जैसे तैसे करके किसानों ने अपनी फसल को बचाया है वहीं व्यापारी इन किसानों का खून चूसने का काम कर रहे हैं| 

Videos similaires