इस मामले को लेकर खेतों में पहुंचे एसपी

2020-11-10 3

इस मामले को लेकर खेतों में पहुंचे एसपी
#is mamle ko lekar #Sp pahuche kheto me
बिजनौर।जनपद में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर पुलिस द्वारा पराली जलाने को लेकर जनता को जागरूक करने का अभियान सभी थानों में चलाया जा रहा है। खेतों में किसानों द्वारा पराली को ना जलाया जाए इसको लेकर बिजनौर एसपी के दिशा निर्देश पर सभी थानों की पुलिस द्वारा किसानों को जागरूक करने के लिए खेतों पर जाकर व घरों पर जाकर किसानों को पराली ना जलाने के लिए समझाया जा रहा है। जिससे कि वायु में प्रदूषण ना फैल सके और वातावरण साफ रह सके। आज जिले के एसपी ने खुद खेतो पर जाकर किसानों को जागरूक किया है । किसानों को पराली और पत्ती न जलाने की शपथ भी दिलाई गई है ।

Videos similaires