इंदौर ब्रेकिंग: नेहरू स्टेडियम में उपचुनाव मतगणना के दौरान हुआ हंगामा, ईवीएम मशीनों पर कांग्रेस ने उठाये सवाल

2020-11-10 52

इंदौर: कांग्रेस नेता व प्रेमचंद गुडू के सुपुत्र अजीत बोरासी व पुत्री रश्मि बौरासी ने प्रशासन की कार्यशैली पर उठाए सवाल| कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मतगणना कक्ष के बाहर किया हंगामा| अजीत बौरासी व रश्मि बौरासी ने प्रशाशनिक अधिकारियों पर भाजपा के पक्ष में कार्य करने के आरोप लगाये| रश्मि व अजीत ने कहा इसको लेकर हम कोर्ट भी जाएंगे| 13 वें राउंड के बाद हुआ जोरदार हंगामा| कांग्रेसियों ने मतगणना कक्ष से किया वाकआउट| 13 वे राउंड के बाद कोंग्रेसियो का हंगामा, ईवीएम में छेड़छाड़ के आरोप| कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू के बेटे अजीत बोरासी ने साफ तौर से प्रशासन पर लगाए आरोप, बीजेपी प्रवक्ता उमेश शर्मा पर गाली गलोज का आरोप लगाया| कोर्ट जाने की भी कही बात| 


 

Videos similaires