हाथरस कांड में PFI के सस्दयों की बेल याचिका पर सुनवाई कल

2020-11-10 13

हाथरस कांड में PFI के सस्दयों की बेल याचिका पर सुनवाई कल
#hathraskand #PFI ke sadasya #Bel Yachika #Sunwai Kal
मथुरा। हाथरस में दलित युवती के साथ हुई बलात्कार और बवाल का फायदा उठाकर हिंसा फैलाने जा रहे पीएफआई के 4 सदस्यों को पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया था। स्पेशल टास्क फोर्स के द्वारा पूछताछ में निकल कर सामने आया कि यह चारों व्यक्ति पीएसआई के सक्रिय सदस्य हैं। विगत माह इन चारों को थाना हाईवे क्षेत्र की अस्थाई जेल में रखा गया है और पकड़े गए आरोपियों ने जिला न्यायालय में बेल याचिका की अपील डाली थी। कोर्ट के द्वारा आरोपियों की याचिका की सुनवाई किसी ना किसी वजह से टलती रही। वही मामले की जानकारी देते हुए शासकीय अधिवक्ता मदन पांडे ने बताया कि मसूद , आलम , अतीकुर्रहमान की याचिका पर सुनवाई आज होनी थी। उन्होंने यह भी बताया एडीजे दशम अदालत में सुनवाई होनी थी,लेकिन अब एडीजे 11 बुधवार को इन तीनों की बेल याचिका पर सुनवाई करेंगे। कल पता चलेगा किन लोगों की बेल याचिका खारिज की जाती है या कोर्ट एक्सेप्ट करता है। बता दें कि पकड़े गए पीएफआई के चारों सक्रिय सदस्यों पर देशद्रोह और हिंसा भड़काने के आरोप में कार्यवाही की गई थी।