शौच के लिए गए युवक की हत्या का मामला, एक आरोपी गिरफ्तार

2020-11-10 23

लखीमपुर खीरी- दिनांक 09/11/2020 को वादी शपरसादी पुत्र मोती निवासी दुर्गापुर पडरी थाना ईसानगर खीरी ने सूचना दी कि दिनांक 08.11.20 को समय लगभग 08:00 बजे रात्रि में उनका पुत्र हरिनाम उम्र लगभग 20 वर्ष घर से शौच के लिए गया था। बाद में वह घायल अवस्था में खेत में पाया गया और थोड़ी देर बाद उसकी मृत्यु हो गई थी।सूचना पर थाना ईसानगर पर मु0अ0सं0 564/2020 धारा 302 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में पुलिस द्वारा दुर्गापुर पडरी निवासी अयोध्या प्रसाद अवस्थी उर्फ घूरे अवस्थी से पूछताछ करने में प्रकाश मे आया कि अयोध्या प्रसाद अवस्थी के गॉव की एक महिला से कई वर्षो से संबंध है और हरिनाम की विगत कुछ समय से इस महिला से घनिष्टता बढ रही थी और उसके द्वारा महिला के घर पर भी आना-जाना शुरु हो गया था। अयोध्या प्रसाद द्वारा इस पर कई बार ऐतराज किया और हरिनाम को चेतावनी भी दी किन्तु हरिनाम ने उसकी बात नही मानी जिस पर क्षुब्ध होकर अयोध्या प्रसाद अवस्थी ने हरिनाम की डंडे से चोट पहुँचाकर हत्या कर दी।अयोध्या प्रसाद के जुर्म इकबाल करने व घटना में उसकी संलिप्तता के पर्याप्त साक्ष्य मिला।

Videos similaires