दबंगों से परेशान परिवार डीएम कार्यालय पर बैठा अनसन पर

2020-11-10 7

दबंगों से परेशान परिवार डीएम कार्यालय पर बैठा अनसन पर
#Dabango se pareshan #parivar #Dm office par #Ansan par
ललितपुर। एक पीड़ित किसान अपने पुत्र के साथ डीएम कार्यालय पर इसलिए धरने पर बैठ गया कि वह पिछले कई वर्षों से अपनी जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए परेशान है और जब अधिकारियों ने उसकी बात नहीं सुनी तो वह परेशान होकर डीएम कार्यालय पर ही धरने पर बैठ गया और उसने घोषणा की कि जब तक उसकी जमीन की नाप नहीं हो जाती वह धरने पर बैठा रहेगा । बताते चलें कि जहां एक और योगी सरकार जमीनों पर किए गए अवैध कब्जों को हटाने के लिए वचनबद्ध है और इस दिशा में उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए हैं कि कोई भी पीड़ित व्यक्ति अवैध कब्जों से परेशान नहीं रहना चाहिए। किसान की जमीन को तत्काल नाप कर उसकी जमीन पर हुए अवैध कब्जे को तत्काल प्रभाव से हटाया जाना चाहिए । लेकिन वहीं दूसरी ओर जनपद ललितपुर में एक किसान अपनी ही जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को हटवाने के लिए पिछले लगभग 10 वर्षों से परेशान है। कई बार लेखपाल से लेकर आला अधिकारी तक मौके पर गए और कब्जा हटवाने के निर्देश दिए लेकिन अभी तक उस जमीन से कब्जा नहीं हट पाया है जो मुख्यमंत्री के साथ और वचन को बट्टा लगाने के लिए काफी है। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत देवगढ रोड़ जुगपुरा का है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires