उज्जैन: मजूदर की करंट लगने से मौत

2020-11-10 8

उज्जैन के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम डेंडिया निवासी मुकेश पिता भरत मालवीय 30 वर्ष की सुबह भट्टे पर काम करते वक्त करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के शव को जिला अस्पताल उज्जैन भिजवाकर पोस्टमार्टम कराया गया, मामले में नानाखेड़ा थाना पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार आज सुबह 5 बजे के लगभग मृतक मुकेश और उसका साथी हरिप्रसाद, बबलू प्रजापत के ईट के भट्टे पर गारा खुदाई का काम कर रहे थे। खुदाई करते समय मुकेश का फावड़ा लाइट के लिए लगाए गए बिजली के तार पर जा लगा। जिससे मुकेश को जोरदार करंट का झटका लगा घटना के बाद तुरंत मौके पर स्थित लोग मुकेश को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया जिला अस्पताल में मृतक मुकेश का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार किया।

Videos similaires