पर्यावरण को लेकर कवि सम्मेलन

2020-11-10 2

देशभर में बढ़ते हुए प्रदूषण के स्तर एवं उत्पन्न हो रहे जल संकट को लेकर हमीरपुर जिले में मुख्यालय के फक्कड़ कुटी के पास हमीरपुर विकास संस्थान एवं वृक्ष मित्र संगठन के द्वारा पर्यावरण एवं जल संरक्षण सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें दूर दराज के क्षेत्रों से आए हुए कवियों ने पर्यावरण संरक्षण एवं नदियों को संरक्षित करने एवं उनका दोहन रोके जाने से संबंधित रचनाएं प्रस्तुत की जिनको सम्मेलन में उपस्थित जन समूह द्वारा खूब सराहा गया
हमीरपुर विकास संस्थान एवं वृक्ष मित्र संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र वीर सिंह ने बताया कि देश में प्रदूषण का स्तर बहुत ही अधिक बढ़ गया है लोगों को स्वास्थ संबंधित ढेरों समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं जिसका मूल कारण परिवेश में मौजूद प्रदूषण है जिसके निजात का केवल एक ही विकल्प है ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाए जाएं एवं उनका संरक्षण किया जाए तभी संभव है कि इस प्रदूषण की समस्या से कुछ राहत मिल सकती है साथ ही नदियों की स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है, खनन से नदियों का सीना छलनी कर प्राकृतिक संसाधनों का अंधाधुंध दोहन किया जा रहा जिससे समूचे बुंदेलखंड में जल संकट उत्पन्न हो रहा है जिसके लिए वर्तमान सरकार को समय रहते समस्या के निदान हेतु आवश्यक कदम उठाने चाहिए जिससे लोगों को प्रदूषण रूपी समस्या से कुछ हद तक निजात मिल सके

Videos similaires