बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजू वर्मा ने कहा कि कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं और उसी थाली में छेद करते हैं हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और. भारत सरकार के पासपोर्ट पर जो मजे ये लेते हैं और गाते दुश्मन देशों की हैं. ऑर्टिकल 370 के बारे में बताया गया है कि ये शुरू से ही अस्थाई था ये 1956 में ही हट जाना चाहिए था. ये संपूर्ण तरीके से संसद में लोकतांत्रिक तरीके से हटाया गया था. #370_पर_भड़काऊ_बयानबाजी #DeshKiBahas