शामली के कांधला कस्बे के जन्नत कालोनी निवासी एक युवक ने अपने कई साथियों के साथ मिलकर कस्बे के दिल्ली बस स्टैंड पर खड़े अपने ससुराल पक्ष के तीन लोगों पर सरियों से हमला कर दिया। हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने घायल की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। जनपद गाजियाबाद के थाना लोनी निवासी रफीक की पुत्री इमराना की शादी कस्बे के जन्नत कालोनी निवासी शाहिद के साथ हुई थी। आरोप है कि रविवार को शाहिद ने अपनी पत्नी इमराना की किसी बात को लेकर जमकर पिटाई कर दी। मामले की जानकारी इमराना ने फोन कर अपने परिजनों को दी। सूचना पर महिला का चाचा जाकिर अपने भतीजे गुलजार और दिलशाद के साथ कस्बे में पहुंचे, और अपने दामाद शाहिद को समझाने के बाद वापस अपने घर जाने के लिए कस्बे के दिल्ली बस स्टैंड पर खड़े थे। आरोप है कि इसी बीच शाहिद ने अपने कई साथियों के साथ मिलकर बस स्टैंड पर खड़े अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर सरियों से हमला कर दिया। हमले में जाकिर गंभीर रूप से घायल हो गया।