अपने बूढ़े माँ बाप के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय मदद की गुहार लगाने पहुँचा

2020-11-09 1

जबलपुर: रामपुर चौकी अंतर्गत रहना वाला पीड़ित प्रदीप चौधरी आरोपियों के ऊपर कारवाही न होने के चलते अपने बूढ़े माँ बाप के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय मदद की गुहार लगाने पहुँचा| जहा पीड़ित प्रदीप चौधरी द्वारा एएसपी गोपाल खांडेल को बताया कि वह सब्जी का ठेला लगा कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है| वही जब वह अपने घर मे काम से लौटकर खाना खा रहा था तभी बाहर भांजे को दो बदमाश छोटू चौधरी व निक्की चौधरी मारपीट कर रहे थे| वही जब उसने उन्हें रोकने की कोशिश की तो दोनों बदमाशो ने वहाँ पड़ी हुई चीप को उठाकर सर में पटक कर घायल करते हुए फरार हो गए| जहा पुलिस ने आरोपियों पर छोटी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कोई कार्यवाही नही की, जहा आरोपी खुलेआम घूम रहे है और राजीनामा करने के लिए धमकियां दे रहे है। वही एएसपी गोपाल खांडेल ने कहा कि आरोपियों के उपर एफआईआर दर्ज हुई है जल्द ही आरोपियों को गिरिफ्तार कर कारवाही की जाएगी।

Videos similaires