कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने समय सीमा पत्रो की समीक्षा बैठक में जिले के सभी शासकीय विभागो के कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए है कि वे जिले में स्थित सभी शासकीय परिसम्पत्तियों को राजस्व रिकार्ड में दर्ज कराए। इसअवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, संयुक्तकलेक्टर श्रीमती शैली कनास, डिप्टी कलेक्टर श्रीअजीत श्रीवास्तव, सुश्री प्रियंका वर्मा एवं श्रीमती जूहीगर्ग सहित विभिन्न विभागो के अधिकारीगण मौजूदथे। कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि सभी विभागपरिसम्पत्तियों को राजस्व रिकार्ड में दर्ज कराने केसाथ ही ऐसी सम्पत्ति की भी जानकारी दें, जो उन्हेंआवंटित हुई हो किन्तु इसका उपयोग नहीं हो रहा हकलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि मंदिर कीभूमियों से अतिक्रमण भी हटाएं। समयसीमा पत्रों कीसमीक्षा करते हुए कलेक्टर ने मुख्यमंत्री सोलर पंपयोजना अंतर्गत स्थापित सोलर पंप के सत्यापन कीसमीक्षा करते हुए सभी तहसीलदारों को प्रतिवेदन देनेके लिए कहा। विस्फोटक सामग्री कें निर्माण, संधारण, परिवहन एवं विक्रय की अस्थायी अनुज्ञप्ति जारी करनेके कार्य की