आगर मालवा: इस बार मतगणना स्थल शहर से करीब 4 किमी दूर उज्जैन रोड स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज रखा गया है| लिहाजा परिणाम जानने के लिए उत्सुक जनमानस को जानकारी पहुंचाने के लिए प्रशासन द्वारा शहर के 4 प्रमुख स्थानों पर 8 कर्मचारियों की तैनाती की है, यह कर्मचारी सूचना बोर्ड पर लिखकर और साथ ही अलाउंस के द्वारा राउंड वार मतगणना की जानकारी देते रहेंगे| इसके लिए पुराण अस्पताल चौराहा, छावनी झंडा चौक, बसस्टैंड और पुरानी कृषि मंडी क्षेत्र का जिला प्रशासन द्वारा चयन किया गया है।