दो दिन से लापता था युवक हाल में मिलने से मचा कोहराम

2020-11-09 26

दो दिन से लापता था युवक हाल में मिलने से मचा कोहराम
#Do din se lapata #Yuvak #Mila is haal me #macha kohram
कानपुर देहात-जनपद के मंगलपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में उस समय लोग दंग रह गए। जब दो दिनों पूर्व से लापता एक युवक का शव गांव के समीप आम के पेड़ से फांसी पर संदिग्ध टंगा मिला। ग्रामीणों ने शव देख सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने हाहाकार मच गया। बताया गया कि दो दिन पूर्व युवक खेतों से घर बोरी लेने गया था। उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल सका था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Videos similaires