गुजरात को PM मोदी की बड़ी सौगात, रोपैक्स फेरी सेवा का किया उद्घाटन

2020-11-09 16

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में हजीरा और घोघा के बीच ‘रो-पैक्स’ फेरी सेवा को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हरी झंडी दिखाई है. इस सेवा से समुद्री मार्ग के जरिये दूरी 370 किलोमीटर से घटकर 90 किलोमीटर होने की उम्मीद है. इससे समय और ईंधन की बचत होगी और राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र में पर्यावरण और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
#PMModi #Gujarat #Ropaxferryservice

Videos similaires