Pollution: गैस चैंबर में तब्दील हुआ दिल्ली NCR, देखें रिपोर्ट

2020-11-09 0

राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 450 के पार पहुंच गया है. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (Delhi pollution control board) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के आईटीओ में AQI 488 दर्ज किया गया जो बेहद खतरनाक है. वहीं, नोएडा में यह 396 से लेकर 420 तक है और गुरुग्राम में भी यह 330 से लेकर 400 तक पहुंच गया है
#DelhiPollution #Coronavirus #DelhiNCR