शाजापुर ग्राम पंचायत पनवाड़ी में स्वच्छता अभियान की उड़ाई जा रही है खुलेआम धज्जियां। यहां पर नियमित साफ-सफाई नहीं होती है वही पर नाले नालियों का पानी निकासी की भी उचित व्यवस्था नहीं है। साथ ही सड़क एवं नलियो पर कचरा खुलेआम दिखाई दे दे रहा है। जहां स्वच्छ भारत मिशन के तहत पंचायतों को सरकार भारी-भरकम रकम प्रस्तावित करती है लेकिन पनवाड़ी में सरपंच सचिव के उदासीन रवैया के चलते साफ सफाई नहीं हो रही।