प्रयागराज में 62 घंटे से पानी की टंकी पर चढ़ा है वकील का परिवार, DM-SSP कर रहे उतरने की गुहार

2020-11-09 4

प्रयागराज में बेली पानी की टंकी पर चढ़े वकील परिवार को 62 घंटे से अधिक हो चुके हैं। उन्हें समझाने पहुंचे प्रयागराज के आलाधिकारियों को सोमवार दिन तक वकील विजय प्रताप सिंह ने छकाये रखा। एक साथ जुटे सभी अधिकारियों ने अधिवक्ता की हर बात मानने की बात कही। यह भी कहा कि अगर उसे वह नीचे आता है तो प्रयागराज में ग्राम सभा की जमीन दिलाने की कोशिश करेंगे। हाईकोर्ट के पदाधिकारियों की मदद से वह केस फाइल कर सकता है। बावजूद इसके पीड़ित परिवार ने किसी की नहीं सुनी। आखिर में अधिकारी अलाव जलाकर वहीं बैठ कर मंथन करते रहे। रात में एडीजी ने फेसबुक लाइव भी किया।

Videos similaires