विकलांगजनो की परेशानी दूर करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

2020-11-09 1

अधिकारी के ज्ञापन लेने न पहुंचने पर राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने किया रोड जाम विकलांगों के लिये बने रैम्प का हो रहा दुरूपयोग कानपुर,राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय में प्रदर्शन किया प्रदर्शन करने के बाद ज्ञापन लेने उप निदेशक के न पहुंचने पर चेतना चौराहा के आगे ट्रेजरी के सामने की रोड राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जाम कर दिया।जाम उप निदेशक दिव्यांगजन अखिलेश वाजपेयी के ज्ञापन लेने के बाद खुला।निदेशक दिव्यांगजन उत्तर प्रदेश के नाम सम्बोधित ज्ञापन उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण कानपुर मण्डल को सौप कर कार्यवाही की मांग की।मांग पत्र में दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन करवाने, सरकारी योजनाओं में विकलांग प्रमाण पत्र मान्य करने, समान्य वर्ग के विकलांगो को जाति प्रमाण पत्र की अनिवार्यता समाप्त करने व विधायक सांसद पार्षद ग्राम प्रधान के आय प्रमाण पत्र मान्य करने, सरकारी योजनाओं के फार्म भरने के लिये कम्प्यूटर, प्रिन्टर, आपरेटर की व्यवस्था करने, पुलिस चौकी व थानों व सरकारी विभागों में रैम्प की व्यवस्था करवाने।

Videos similaires