गाजीपुर की सेवराई तहसील के महना गांव में आज खलिहान की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाये 5 मकानों को एसडीएम की उपस्थिति में ध्वस्त कर दिया गया।महना गांव के पश्चिमी तरफ खलिहान में कुछ लोग करीब चार दशक से अवैध रुप से कब्जा कर रह रहे थे जिनके खिलाफ ग्रामीणों द्वारा तहसील में उपजिलाधिकारी से शिकायत करते हुए भूमि को खाली कराने के लिए आवेदन दिया गया था।इसके बाद प्रशासन ने मौके पर हल्का लेखपाल एवं राजस्व कर्मचारियों को भेजकर जांच करवाई थी। शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित कब्जेदारों के खिलाफ नोटिस जारी कर भूमि को खाली करने का निर्देश दिया गया था लेकिन कब्जेदारों द्वारा भूमि खाली न करने के कारण रविवार को सेवराई उप जिलाधिकारी रमेश मौर्या के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए तहसीलदार घनश्याम, राजस्व निरीक्षक राकेश राय, लेखपाल शिवाजी यादव, संतोष तिवारी, संजय कुमार उपाध्याय एवं दिलदार नगर थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार पांडेय की उपस्थिति में शासन के दो जेसीबी मशीन से करीब एक घण्टे चले कार्यवाई के तहत कब्जेदार कादिर, बाबुल, राजू, दिलीप कुशवाहा और सुबहान के मकान ढहाए गए। इस दौरान मौके पर तमाशबीन बीनों की भीड़ जुटी रही। इस बाबत एसडीएम सेवराई रमेश मौर्य ने बताया कि खलिहान की भूमि पर पांच कब्जेदारो को नोटिस जारी कर जमीन खाली करने निर्देश दिया गया था शासन के आदेश की अवहेलना किए जाने के बाद कठोर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण कर बनाए गए मकान को दो जेसीबी मशीन के द्वारा ढहाया गया।