विधवा महिला ने बीजेपी नेता पर लगाए गंभीर आरोप, नेता ने लगे आरोपों को निराधार बताया

2020-11-09 4

महोबा में बीजेपी के जिला मीडिया प्रभारी पर विधवा महिला ने बदनियत रखने और उसे व उसके बच्चों को प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया है। यही नहीं महिला ने जान से मारने की साजिश का आरोप लगाते हुए पुलिस आला अधिकारियों से भी गुहार लगाई है। जबकि आरोपी बीजेपी नेता ने लगे आरोपों को निराधार बताया। उत्तर प्रदेश में नारी सुरक्षा,सम्मान और स्वाबलंबन को लेकर बीजेपी सरकार मिशन शक्ति अभियान का ढिंढोरा जरूर पीट रही है। मगर महोबा में एक महिला बीजेपी के नेताओं से ही ना केवल प्रताड़ित है बल्कि उसे अधिकारियों से भी न्याय तक नहीं मिल पा रहा है। शहर के गांधीनगर इलाके में रहने वाली विधवा महिला रौली गुप्ता का आरोप है कि उसके पति मनीष गुप्ता की मौत के बाद से उसके चचेरे ससुर जयनारायण गुप्ता और देवर शशांक गुप्ता उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। महिला बताती है कि शशांक गुप्ता द्वारा पिछले 2 महीनों से प्रताड़ित करने का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है।

Videos similaires