इंदौर: विज्ञापन बोर्ड पर प्रेमी के लिए चढी लडकी,45 मिनिट तक किया हंगामा

2020-11-09 71

परदेशी पुरा इलाके के ब्रिज के समीप लगे एक विज्ञापन बोर्ड पर को एक 18 वर्षीय लडकी प्रेमी से शादी करने का जीद कर चड गई। करीब 45 मिनिट की मशक्तत के बाद उस लडकी को उतारा गया। पुलिस परदेशी पुरा द्वारा बताया गया कि लडकी प्रेमी से शादी करना चाहती है और मां दुसरी जगह करना करवाना चहती है। लडका और लडकी दोनो जीवन की फेल के रहने वाले है लडका नाबालिक है। वहीं लडकी का नाम दुर्गा 18 है। लडकी को बोर्डपर बैठा देख यातायात बाधित होने लगा देखने वालों की भीड़ लग गई, बाद में यातायात पुलिस पुलिस पहुंची। समझा कर लडकी को बोर्डसे उताार और फिर थाने पर समझाईस दे कर घर परिवार के साथ रवाना किया गया।

Videos similaires