आगर में प्रत्येक रविवार को हाटबाज़ार लगाया जाता है| लेकिन किसी भी त्योहार के ठीक पहले आने वाले हाटबाज़ार पर ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं की जमकर भीड़ हो जाती है| आज भी दीवाली के पहले का यह अंतिम रविवार था, जिसके कारण हाटबाज़ार में व्यापारियों ने अतिरिक्त दुकानें लगाई| जिसकी वजह से बाजार में जमकर भीड़ लग गई और बार बार जाम की स्थिति बनती रही| जिसे नियंत्रित करने कोई पुलिस जवान नही दिखाई दिया।