प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी युवक की हत्या

2020-11-08 8

उन्हेंल: चार माह पूर्व हुवे युवक की हत्या का उन्हेंल पुलिस ने किया खुलासा, प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी बड़नगर निवासी युवक की हत्या| दिनांक 11 जुलाई को प्रातः 8:00 बजे ग्राम कड़ियाली के चौकीदार तुलसीराम ने चामला नदी में एक लाश तैरती हुई देखने पर उन्हेंल थाने पर सूचना दी| जिसके पश्चात उन्हेल थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर उन्हें तैरती हुई लाश दिखाई दी, जिसको चौकीदार व ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाला प्रथम दृष्टया लाश को देखने पर उसकी पीठ के पीछे सीमेंट के पिलर बंधे थे| जिसका एफएसएल अधिकारी द्वारा परीक्षण करने के पश्चात युवक की अज्ञात लोगों द्वारा हत्या करने की बात सामने आई| जिसके चलते उन्हेल पुलिस ने उक्त हुलिये के व्यक्ति कि शिनाख्ती कि, आकाश पिता चतर सिंह नायक उम्र 18 वर्ष निवासी बड़नगर होना पाया गया| जिसकी गुमशुदगी भी बड़नगर थाने में दर्ज की गई थी| इस मामले को लेकर उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला व एडिशनल एसपी ग्रामीण आकाश भूरिया द्वारा अंधे कत्ल के आरोपियों की तलाश करने के लिए एक टीम गठित की गई| 

Videos similaires