मुख्तार अंसारी के गैंग IS-191 पर जिला और पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है।कुछ दिनों पूर्व मुख्तार अंसारी की पत्नी के नाम से बने गजल होटल के ऊपरी हिस्से को जिला प्रशासन ने ध्वस्त किया था । वहीं आज सदर कोतवाली क्षेत्र के बबेड़ी में मोख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी और साले अनवर सहजाद और सरजीत रजा की 28 करोड़ 58 लाख की जमीन की कुर्की की गयी। सीओ सदर के नेतृत्व में बकायदे डुग-डुगी बजाकर कुर्की की कार्रवाई की गयी। सीओ सिटी ने बताया की जिलाधिकारी के निर्देश पर आज कुर्की की कार्रवाई की गयी है। जिलाधिकारी ने मुख्तार अंसारी से सम्बंधित 12 भू खण्डों की संपत्ति को कुर्क करने का निर्देश जारी कर दिया है। जिसमे गाजीपुर के तीन और मऊ जिले में 9 भू खंडों के कुल 28 करोड़ 58 की सम्पत्ति कुर्क करने का निर्देश दिया है। जिसमे आज गाजीपुर के तीन भूखंडों में एक सम्पत्ति की कुर्की की गई है। जबकि अन्य दो भू खंडों की कुर्की कल की जाएगी और बाकी 9 भू खंडों की कुर्की के लिए डीएम मऊ को पत्र भेज दिया गया है।
बता दें जिला प्रशासन लगातार मोख्तार अंसारी गैंग पर कार्रवाई कर रहा है। कुछ दिनों पूर्व मोख्तार के करीबी डाक्टर आजम के शम्मे हुसैनी अस्पताल को ध्वस्त किया गया था। जबकि शहर के सबसे पास इलाके महुआबाग में मोख्तार की पत्नी के नाम से बने गजल होटल पर भी कार्रवाई की गयी थी। मुख्तार अंसारी और उनके करीबियों के खिलाफ अबतक तकरीबन 150 करोड़ की संपत्ति के खिलाफ ध्वस्तीकरण व कुर्की की कार्रवाई की जा चुकी है। साथ ही मोख्तार और उनके करीबियों के 77 से अधिक शस्त्र लाइसेंस निलबन कर जब्त किये जा चुके हैं।