अयोध्या में इस बार होगी डिजिटल दिवाली, 500 वर्षों में पहली बार अनोखी दिवाली का होगा आयोजन

2020-11-08 11

योगी सरकार 500 वर्षों में पहली बार रामजन्मभूमि पर होने जा रही दीपावली को यादगार बनाने में जुटी है। इस बार की दीपावली डिजिटल होगी। अयोध्या में भक्तों के दीप जलाने के इंतजाम होंगे। इस बार अयोध्या में भव्य डिजिटल दीपावली मनाने की तैयारी जोरों पर चल रही है। दीपोत्सव पर अयोध्या में पहली बार डिजिटल आतिशबाजी होगी। लेजर शो के माध्यम से आतिशबाजी का आयोजन इस बार सरयू तट पर किया जाएगा। योगी सरकार अयोध्या में पहली बार वर्चुअल दीपोत्सव का आयोजन कर रही है। वर्चुअल दीपोत्सव के लिए नई वेबसाइट जल्द लांच की जाएगी। इतना ही नहीं दीप जलाने के बाद धन्यवाद - पत्र भी मिलेगा। वर्चुअल दीपोत्सव रियल जैसा अनुभव प्रदान करेगा। पोर्टल पर श्रीरामलला विराजमान की तस्वीर होगी। जिसके समक्ष दीप वर्चुअल दीप प्रज्ज्वलन होगा।यहां सुविधा होगी कि श्रद्धालु अपने भावानुसार मिट्टी, तांबे, स्टील अथवा किसी अन्य धातु के दीप-स्टैंड का चयन करे। घी, सरसों अथवा तिल के तेल का विकल्प भी उपलब्ध होगा। श्रद्धालु अगर पुरुष है तो पुरुष अथवा महिला होने पर महिला के वर्चुअल हाथ दीप प्रज्ज्वलित करेंगे।

Videos similaires