गंगा ब्रिज बचाने के लिए प्रदर्शन, पुलिस ने लगाई रोका
#Ganga bridge #bachane ke liye #Pardrshan #Police
गंगा ब्रिज पर ओवरलोड वाहनों के गुजरने से अब लोग गुस्से में है, कारण गाज़ीपुर के मध्य से गंगा गुजरती हैं और यहां का एक बड़ा हिस्सा गंगा उस पार रहता है जिसे ये पुल ही मुख्यालय से जोड़ता है, लेकिन पुराना होने की वजह से यह कमजोर और कम क्षमता का भी है, यहां स्थानीय लोगो ने आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन की उदासीनता से गाज़ीपुर का गंगा हमीद सेतु फिर से खराब होने की कगार पर है। जिसकी क्षमता मात्र 30 टन की ही है, जबकि 80 से 90 टन की कमर्शियल गाड़ियां रोक के बावजूद पास की जा रही हैं। जिससे 6-ठवीं बार इस पुल की बेयरिंग खराब होने को है, क्योंकि अभी मात्र 1 महीने पहले ही इस पुल को तीन महीने बंद करके बनवाया गया था। आपको बताते चले कि गाज़ीपुर से बिहार को जोड़ने वाला ये एकमात्र पुल है और ये काफी पुराना भी हो चुका है। इसके बगल में एक नया रोड कम रेल ब्रिज निर्माणाधीन जरूर है । लेकिन उसकी गति मनोज सिन्हा के हार जाने के बाद काफी धीमी हो गयी है।