पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर जनवरी से दौड़ने लगेंगी गाड़ियां -अवनीश अवस्थी
#Purvanchal expressway ka kaam #Jaldi hoga pura #Avnish awasthi
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने जिले के हलियापुर पहुंचे अपर मुख्य सचिव ने पत्रकारों से बातचीत में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि आईडीसी की अध्यक्षता में टीम जांच को आई है। इसमें आलोक टण्डन व आलोक कुमार आदि हैं। बताया कि पैकेज-1 व 2 को जो हिस्सा लखनऊ व बाराबंकी तथा सुलतानपुर के मध्य जो पड़ता है उसे शुरू कराने को कार्य तेज किए जा रहे हैं। कोशिश है कि इसे आगामी 26 जनवरी तक शुरू करा दिया जाए। पैकेज-1 में रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) क्रिटकल है और पैकेज-2 में गोमती नदी पर पुल क्रिटकल है। दोनों की दिन प्रतिदिन मानीटरिंग कर कार्य पूरा कराया जाएगा। मुख्यमंत्री यूपीडा के तहत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य को तेज कराने में लगे हैं। जिससे पूर्वांचल के लोगों को जल्द से जल्द बेहतर लाभ मिल सके। इसका करीब 62 से 63 प्रतिशत हो चुका है। श्री अवस्थी ने कहा कि पूर्वांचल एक्सपे्रस वे की तर्ज पर ही बुंदेलखण्ड में एक्सपे्रस वे का निर्माण चल रहा है जिसका कार्य भी 23 से 24 प्रतिशत हो चुका है।