आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का अगला पहिया पंचर होने से अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें बैठी 5 सवारियों में से दो की मौत हो गई। क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ ने बताया कि बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र अंतर्गत यह घटना हुई है। घायलों को सीएचसी में भेजा गया है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।