Heads of RCB's support staff Mike Hesson and Simon Katich on Saturday backed Virat Kohli to remain their captain despite yet another IPL heartbreak and the criticism around it. RCB lost the IPL Eliminator against Sunrisers Hyderabad by six wickets on Friday to bow out of the 13th edition of the competition after a poor batting performance.
इंडियन प्रीमियर लीग में इलिमिनेटर राउंड में सनराइजर्स हैदराबाद से हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली पूर्व ओपनर गौतम गंभीर और प्रशंसकों के निशाने पर हैं लेकिन अब सयोगी स्टॉफ प्रमुख माइक हेसन और साइमिट कैटिच ने कोहली को इस प्रदर्शन के बावजूद कप्तान बनाए रखने का समथर्न किया है. आरसीबी को इलिमिनेटर मुकाबले में हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा जिससे टीम टूर्नामेंट के 13वें सत्र से बाहर हो गयी.
#ViratKohli #RCBSupportStaff #IPL2020