Guava is considered rich in medicinal properties. There are many health benefits from its intake. It is considered effective in preventing vomiting, as well as protects against heart diseases. By the way, it is a simple fruit found in India, whose ancient Sanskrit name is Amrit or Amrit fruit. Almost everyone in Benaras calls it Amrit. Like guava, its leaves are also very useful. They have anti-oxidant, anti-bacterial and anti-inflammatory properties, which protect against many diseases. Let's know about the benefits of guava leaves ...
अमरूद को औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है। इसके सेवन से कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं। इसे उल्टी रोकने में असरदार माना जाता है, साथ ही यह हृदय रोगों से भी बचाव करता है। वैसे तो यह भारत में मिलने वाला एक साधारण फल है, जिसका प्राचीन संस्कृत नाम अमृत या अमृत फल है। बनारस में प्रायः सभी लोग इसे अमृत नाम से ही पुकारते हैं। अमरूद की तरह ही इसके पत्ते भी बड़े काम के होते हैं। इनमें एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो कई बीमारियों से बचाते हैं। आइए जानते हैं अमरूद के पत्तों के फायदों के बारे में...
#GuavaLeavesBenefits